serum institute of india कौन-कौन सी वैक्सीन बनाती है? यहाँ जाने

 serum institute of india

  परिचय ( introduction)

आज हम serum institute of india के बारे में बताने जा रहे हैं! जो हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करती है. serum institute of india पुणे, एक भारतीय संस्थान है.जो लगभग 42 एकड़ ज़मीन में फैला हुआ है. सिरम इंस्टीट्यूट कंपनी साइरस पूनावाला के द्वारा सन 1966 में स्थापना किया गया था. जो एक होल्डिंग कंपनी पूनावाला इन्वेस्टमेंट और इंडस्ट्रीज का एक बहुमूल्य सहायक कंपनी है! इस कंपनी में टीके का निर्माण किया जाता है.आगे हम विस्तारपूर्वक हिंदी में समझेंगे सिरम इंस्टिट्यूट के बारे में.अधिक जानकारी यहाँ क्लिक करे 

Serum Institute of India Pune के बारे में

 Serum Institute of India Pune एक दवा तथा टिके उत्पादन करने वाली बहुत ही बड़ी कंपनी है! यह कंपनी संसार की सबसे बड़ी दवा वैक्सीन उत्पादक कंपनी है! Serum कंपनी प्रत्येक वर्ष लगभग 1.3 अरब वैक्सीन का निर्माण करता है! इनके द्वारा विकसित उत्पादों मे तपेदिक वैक्सीन tubervac (BCG) पोलियोमाइलाइटिस (poliomyelitis) के पोलियो बैक (poliovac) और बाल्यावस्था टीकाकरण अनुसूची के लिए अन्य टीकाकरण भी शामिल है! कंपनी के वे फार्मा फर्म एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर जो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ साझा कर वैक्सीन का निर्माण करती है! जिसका मूल्य बाजार में 3$ (लगभग 225 ₹) प्रति वैक्सीन का कीमत होगा.

ये भी पढ़े भारत में कितने प्रकार के जहरीले साँप है.

सिरम इंस्टिट्यूट के सहायक कंपनी 

सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के दो बहुमूल्य सहायक कंपनी schott kaisha pvt और vakzine project management जो एक Private Limited कंपनी है! जो इस कंपनी का औषधि तथा टिका ( वैक्सीन ) जैसी दवाइयों का निर्माण करता है! जो भारत तथा विदेशों में वैक्सीन का सप्लाई किया जाता है! यह सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया एक निजी कंपनी है! इसके दो सहयोगी कंपनी के साथ मिलकर serum Institute of India का संचालन करता है! इन दोनों सहयोगी कंपनी का नाम क्रमशः Bilthoven biologicals (BV)2 और Vakzine project management gmbh है!

सिरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन 

पुणे में स्थित  serum Institute of India दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाने वाली कंपनी में से एक है! सिरम कंपनी इम्यूनोबायोलॉजिकल उत्पादन के लिए तैयार किया गया है! जिसमें उच्च कीमत पर भारत में आयात कर सकें! सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के तहत बड़ी तदाद में टेटनस,एंटीटॉक्सिन,स्नेक एंटीवेनम,डीपीटी वैक्सीन और एमएमआर वैक्सीन को शामिल किया गया है! बैक्टीरिया या वायरस के संक्रमण संयोजन टीके इनफ्लुएंजा वैक्सीन तथा मेनिगो कोकल वैक्सीन के खिलाफ अलग-अलग तरह के टिको को शामिल करके कंपनी के उत्पाद लाइन को संक्षिप्त किया गया था! जिससे सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया वैक्सीन के अलावा एंटीसेरा,रक्त प्लाज्मा,हार्मोन जैसे दवाई उत्पादन करती है! 2014 तक सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा निर्मित टीका का उपयोग विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO),यूनिसेफ (UNICEF) तथा पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (PAHO) के तहत अंतरराष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में चलाए गए थे! सन 2009 में इंट्रानेसल स्वाइन फ्लू वैक्सीन उत्पादन शुरू किया गया!

सिरम इंस्टिट्यूट की विदेश यात्रा 

2012 में कंपनी का पहला अंतराष्ट्रीय अधिग्रहण नीदरलैंड के एक बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी बिल्थोवेन बायोलॉजिकल्स था! जब 2016 में यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स स्कूल यूएस मास बायोलॉजिकल्स के समर्थन  सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया तेजी से अभिनय करने वाले एंटी-रेबीज एजेंट रेबीज ह्यूमन मोनोक्लोनल एंटीबॉडी  (आर एम एबी) का खोज किया गया! जिसे रैबीसील्ड कहा जाता है! सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया 2020 तक कंपनी के खुराकों की उत्पादन संख्या के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादन करने वाली कंपनी बनी!

Serum Institute of India Pune का शेयर

 जानकारी के अनुसार serum Institute of India Pune का शेयर Panacea के आंकड़े के मुताबिक मार्च 2021 मे शेयर होल्डिंग सीईओ अदर पूनावाला  (Adar Poonawala) और serum Institute of India (SII) कंपनी मे क्रमशः 5.16% और 4.99% का हिस्सेदारी एक सर्वजनिक शेयर धारक है!

 Serum Institute of India का हेडक्वार्टर

 

सिरम इंस्टिट्यूट  का हेडक्वार्टर भारत के महाराष्ट्र राज्य के पुणे जैसे महानगर में स्थित है!

 Serum Institute के owner

सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया का ओनर वैसे तो कंपनी का स्थापना सारस पूनावाला ने 1966 का स्थापना किया था! अभी वर्तमान समय में सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया का सीईओ तथा ओनर का नाम अदर पूनावाला है!

Serum Institute of India कहाँ है

सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया भारत देश के दक्षिण भारत के महाराष्ट्र राज्य के पुणे में है!

Bio of serum Institute of India

Type – Private Limited

संस्थापक- साइरस पूनावाला

स्थापना साल – 1966 ई.

प्रमुख व्यक्ति- अदर पूनावाला

CEO- अदर पूनावाला

सहायक कंपनी-Vakzine project management GmbH1 And Bilthoven Biologicals Bv2

Serum Institute  के सीईओ

सिरम इंस्टिट्यूट के  सीईओ का नाम अदर पूनावाला है!

Serum Institute of India covid वैक्सीन

साल 2020 में पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमण होने वालों की संख्या भारी तदाद में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाते थे! जिसके पश्चात सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन की खोज में लग गए! जिससे सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया को कोरोनावायरस जैसी खतरनाक वायरस से बचने के लिए वैक्सीन को खोजने में काफी वक्त लग गया था! कोरोना वैक्सीन खोजने के बाद कोवैक्सीन तथा कोविशील्ड जैसी वैक्सीन को बाजार में उपलब्ध कराया. जो कंपनी फार्मा फर्म एस्ट्राजेनेका के साथ साझा किया गया! जिसमे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने साथ में मिलकर एक वैक्सीन का निर्माण किया गया! यह सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया भारत के प्रमुख संस्थान और अन्य निम्न मध्यम आय वाले देशों में वैक्सीन की 1.3 अरब खुराक प्रदान करेगा! भारत और दुसरे देशों में नोवावेक्स Novavax NVX-coV2373 V कोविड-19 वैक्सीन उम्मीदवार के विकास और व्यवसायीकरण के लिए नोवावेक्स के साथ एक समझौते में भी पहुंचे!

Serum Institute of India मे वैक्सीन का नाम

सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया दवाइयां बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है! जो वैक्सीन बनाने का काम करती है! जिससे कोरोनावायरस से बचाव करती है! सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया कोविशील्ड तथा कोवोक्स जैसी वैक्सीन का निर्माण करती है!

 Serum Institute of India Pune मे आग

  सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया महाराष्ट्र पुणे शहर में स्थित है!  जो  प्लांट के टर्मिनल गेट 1 पर आग लगने से 5 लोगों की मरने की पुष्टि हुई, जिससे सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के अंदर एक खलबली सी मच गई! जिसमे  एक बिल्डिंग के अंतिम फ्लोर में 5 लोग फंसे हुए थे! जिसका घटनास्थल पर ही मौत हो गई! इस फ्लोर पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था! अंतिम फ्लोर में आग लगने से पूरी तरह से सामान जलकर राख हो चुका था! और बाकी फंसे लोगों को पूरी तरह से सुरक्षित निकाला गया! जिससे सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया को भारी-भरकम का नुकसान झेलना पड़ा! जिसमें कंपनी के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी IANI को कहा कि घटना की वजह से तपेदिक के बीसीजी के टीको और रोटावायरस के टीको का उत्पादन काम में प्रभावित हुआ!

 सिरम किसे कहते हैं?

किसी भी जीव-जंतु या मनुष्य के रक्त का वाह घटक है, जिसमें रक्त कोशिकाओं का तथा थकका जमाने वाले करको का संपूर्ण रुप से अभाव हो जाता है!इसको किसी और शब्द में कहे तो फाइब्रिनोजेन विहीन प्लाविका होता है! सिरम में वह सभी रक्त प्रोटीन जो थकका जमाने की प्रक्रिया को बाहर निकाल देता है, यह सभी विधुत-अपघटय प्रतिपिंड प्रतिजन हार्मोन और बहिर्जात पदार्थ शामिल होते हैं, जिसे सिरम कहा जाता है!

उदाहरण:- दवाइयां और सूक्ष्मजीव

नोट – सिरम के अध्ययन को ही सिरम विज्ञान कहा जाता है.

 Serum Institute of India शेयर प्राइस

सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने पैनेसिया बायोटेक कंपनी के साथ 5.15% हिस्सेदारी से बेच डाली! जिसमें आम तौर पर खुले बाजार में 118₹ के हिसाब से सौदा किया गया! इस शेयर का सौदाबाजी एसआईआई ने किया.फिलहाल अब उनकी वैक्सीन में हिस्सेदारी 0% रहा.

373.85₹ प्रति शेयर बाजार भाव से बेचा गया! मुंबई शेयर बाजार (बीएसई) के एक मुक्त सौदा आंकड़ों के हिसाब से पूनावाला ने पैनेसिया बायोटेक कंपनी में 3157034 शेयरों को 373.85₹ प्रति शेयर बाजार भाव से बेच दिया! जिससे सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया को 118 करोड रुपए मिला!पैनेसिया बायोटेक ने मार्च 2021 के शेयर होल्डिंग आंकड़ों के हिसाब से एसआईआई कंपनी में 5.15% तथा क्या 4.98% के सर्वजनिक शेयर प्राइस थे.

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

%d bloggers like this: