नेटफ्लिक्स क्या है इन हिंदी NETFLIX KEYA HAI IN HINDI

नेटफ्लिक्स एक स्ट्रीमिंग सर्विस हैं. जिसे आप बिना विज्ञापन(advertisement) के जब चाहे जितना चाहे देख सकते है. इसमें हजारों तरह के अवार्ड शो, टीवी शो, एनीमे,फिल्म डोकूमेंन्ट्री, ऑफर करती हैं. जो बहुत ही सस्ते मासिक प्लान पर उपलब्ध हैं. नेटफ्लिक्स में हर हफ्ते नए टीवी शो और फिल्मो को जोड़ा जाता हैं. जिसमें आप हर महीने रु 199 से लेकर रु 799 तक तय फीस देकर इसका लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपके पास स्मार्टफ़ोन, टैबलेट, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप या स्ट्रीमिंग डिवाइस होना चाहिए.

Netflix app download Karne ke liye click here

नेटफ्लिक्स का इतिहास Netflix history


यह एक अमेरिका कंपनी हैं. जिसका मुख्यालय लॉस गैटोस (कालेफोर्निया) में स्थित हैं. और इसका स्थापना, वर्ष 1997 में हुआ था. ये कंपनी शुरुआती के समय में मेल के द्वारा d.v.d की  बिक्री करता था, और किराया भी वसूला जाता था, लेकिन इस कंपनी ने इस कारोबार में ज्यादा ध्यान नहीं दिया और स्थापना के एक साल बाद इस सिस्टम को छोड़ दिया गया. उसके बाद नेटफ्लिक्स ने 2007 में डी.वी.डी और ब्लू -रे के बिजनेस को बनाये रखने के लिए स्ट्रीमिंग मीडिया का शुरुआत किया|

नेटफ्लिक्स ने 2013 में अपनी पहली कंटेंट प्रोडक्शन इंडस्ट्री में प्रवेश किया था. अगर देखा जाये तो नेटफ्लिक्स 2016 में, इसकी सेवाएं लगभग 190 देशों में संचालित हुआ, और ये 126 मूल कंटेंट  और फिल्म को किसी भी दूसरे नेटवर्क और केबल चैनल से अधिक जारी किया गया, मगर अक्टूबर 2020 में नेटफ्लिक्स के 195 मिलियन सब्सक्रिप्शन थे. जो अकेला अमेरिका में 73 मिलियन थे.

ये भी पढ़े 

कार्यालय (NETFLIX OFFICE)

नेटफ्लिक्स  का कार्यालय फ्रांस,यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड, भारत, जापान, और दक्षिण कोरिया जैसा देश में हैं. फ्रांस एक अकेला देश हैं, जो नेटफ्लिक्स मोशन पिक्चर का सदस्य हैं. और दुनिया भर के देशों से सामग्री का उत्पादन और वितरण करता हैं.

इलेक्ट्रिसिटी के बारे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

मंथली प्लान के बारे में netflix ke manthli plan ke bare me

         Netflix qualitymobilebasicstandardpremium
Monthly price      Rs 199  Rs 499      Rs 649    Rs 799
Video quality      Good     Good       Better         Best 
Resolution size      480p  480p    1080p  4k +HDR
Watch tv & computer      NO  YES    YES    YES
Watch mobile & tablet    Yes   Yes       Yes     Yes 
Unlimited movie & tv show    Yes   Yes     Yes     Yes 
Cancel anytime    Yes   Yes       Yes     yes

मेंबरशीप प्लान कैसे लेना है netflix membarship plan

नेटफ्लिक्स मेंबरशीप प्लान या मेंबर बनने के लिए सबसे पहले नेटफ्लिक्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा www.netflix.com उसके बाद अपना ईमेल डालना होगा जैसे इस इमेज में दिख रहा है. ईमेल डालने के बाद गेट स्टार्टेड पर क्लिक करे.

उसके बाद आपको पासवर्ड सेट करना है जैसे इमेज में दिखाया गया है. उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करे

अब आपका अकाउंट तैयार है.अब प्लान चुन कर आगे कंटिन्यू कर दे.उसके बाद अपने हिसाब से जैसे देखना चाहते है वैसा देखे

ये भी पढ़े 

  1. हजारीबाग कहां है और किसके लिए प्रसिद्ध है
  2.  गिरिडीह कहां है.?और गिरिडीह जिला क्यों प्रसिद्ध है. जिला कब बना
  3. लातेहार जिला के बारे मे
  4. घाटशिला कहाँ है
  5. रांची
  6. गुमला जिला कब बना
  7. खूंटी जिला कब बना
  8. जामताड़ा कहां है और जामताड़ा क्यों प्रसिद्ध है?
  9. दुमका शहर
  10. our links

 

Leave a Reply

%d bloggers like this: