jbvnl झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड

jbvnl झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड

झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड कंपनी ये राज्य सरकार की  सबसे बड़ी डिस्कॉम बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी है. जो राज्य सरकार पूरा झारखण्ड राज्य मे संचालन करती है.

झारखण्ड राज्य के गांवो – घर मे उपभोक्ताओं को LT और HT की बिजली आपूर्ति करने के लिए मुख्य रूप से शामिल्र किया गया है. झारखण्ड राज्य मे वर्ष 2013 मे राज्य विदयुत बोर्ड JSEB से अपना इकाई को अलग कर दिनांक 6 जनवरी 2014 को अपना परिचालन प्रारंभ किया गया,

तब झारखण्ड राज्य मे jbvnl  कंपनी के पास लगभग 37 लाख पंजीकत उपभोक्ता का आधार था| और लगभग 2150 MW (FY-17) का पीक लोड था,

jbvnl की बिजली सप्लाई एरिया

झारखण्ड  बिजली वितरण निगम लिमिटेड कंपनी मे 7 बिजली आपर्ति क्षेत्रों मे अलग-अलग श्रेणियों जैसे – LT, HT,IAS, DAS,और NDS आदि तरह के बिजली वितरण मे शामिल्र किया है,

जैसे- राँची, धनबाद, सिंघभूम (जमशेदपुर ) हज़ारीबाग, गिरिडीह, दुमका और मेदनीनागर है, झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत 15 अंचल, 44 डिवीज़न, 120 सब डिवीज़न और 350 सेक्शन कार्यालय मे बाँटा गया है.

ये भी पढ़े ट्रांसफार्मर क्या है

jbvnl की सुविधा

jbvnl  के बुनयादी के तौर से  राज्य मे हर गाँव तथा घरों मे बिजली पहुचने का सुनिश्चित काम कर रही है. जिससे झारखण्ड के सुदूर स्थित जंगल के क्षेत्र मे बसे लोगो को बिजली कि रोशनी मिल सके, जिससे सरकार उन्‍नत डिजिटल तकनिकों का लाभ देने कि कोशिश की गई है, ताकि पूर्णरूप से बिजली का सहयोग मित्र बन सके!

  • बेहतर सेवा वितरण
  • प्रत्येक घर तक बिजली पहुंचना
  • बिजली की बुनयादी को मजबूती ढांचा देना
  • वित्तीय आत्मनिभरता
परिचालन

बिहार राज्य से अलग होने के बाद झारखण्ड राज्य विदयत क्षेत्र की उपयोगिता प्रति व्यक्ति बिजली की खपत, उच्च AT&C का नुकसान अपार्याप्त कार्यबल सिमित विधुतीकरण और घटते बिजली के बुनयादी ढांचे जिस तरह से अलग-अलग विरासत से मिली

चनोतियों को मजबूती से सामना करना और अपनी सफर को लम्बी दुरी तक तय करना,आर्थिक रूप से स्वतंत्र और उपभोक्ताओं के अनुकूल उपयोगिता मे बदलने की कोशिश कर रही है,बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और अपने उपभोक्ताओं को वर्ग सेवा मे

सर्वश्रेष्ट सेवा प्रदान करने की पहल मे है,जिसमे झारखण्ड बिजली वितरण निगम ने ERP& SCADA के कार्यन्वयन ऑनलाइन कैपक्स मॉनिटरिंग एप्लीकेशन SMS आधारित जली हुई DT रिपोर्टिंग एंड्राइड आधारित मोबाइल एप्लीकेशन (EZY -BZLY) जैसी कई तरह की स॒विधा प्रदान करती है

  • बिल भगतान!
  • शिकायते दर्ज करना!
  • न्यू कनेक्शन!
  • एकीकृत भौगोलिक सूचना प्रणाली!
  • सरल समीक्षा
  • सुविधा पोर्टल

नया तकनिकों को अपनाने, उच्च प्रबंधन की सक्रिय भागीदारी, चेंज मैनेजमेंट, समर्पित कर्मचारियों और नया कार्यशैली के प्रति झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का सही सकारात्मक रुख, विचार बिजली वितरण क्षेत्र मे सफलता और विकास के प्रमुख कारण है|

बिजली की खरीदारी

jbvnl झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने जब अपनी बिजली खरीदारी को काम लागत मे कोशिश कर रहे थे, तब जनवरी माह 2019 से DVC कमांड क्षेत्र मे उपभोक्ता मोड से सिड्यूल्र मोड मे परिवर्तन किया गया,

जिसमें DVC से बिजली की खरीद दर वर्ष 2018 मे 4.95 प्रति यूनिट से घटकर वर्ष 2019 मे 4.05 प्रति यूनिट हुआ,जिससे झारखण्ड विद्युत निगम लिमिटेड को 0.90 पैसा प्रति यूनिट का मुनाफा हुआ,

झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने जब RPO (Renewable purchase Obligation)को पूरा  करने के लिए नविकारणीय ऊर्जा की खरीद के लिए Solar energy corporation of india से पावर purchase अग्रीमेंट किया गया,

जिसमें लगभग 1200 मेगावाट अक्षय ऊर्जा और 500 मेगावाट पवन ऊर्जा साथ मे 700 मेगावाट सौर ऊर्जा खरीदने का निर्णय लिया गया है.

झारखण्ड सरकार की योजना 

झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड उज्जवल योजना के अंतर्गत से झारखण्ड के उपभोक्ताओं को 1.24 करोड़ से अधिक | LED बल्ब का वितरण किया गया, जिसके फलस्वरुप झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का 16.11ल्राख मेगावाट और 645

करोड़ रूपये की बचत हुई, जिसके तहत 13.05 लाख टन CO2से बचने मे मदद मिल गई,झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड जो झारखण्ड राज्य मे बिजली वितरण का काम करती है, जिससे झारखण्ड के सभी सुदूर स्थित गाँव, मोहल्ला मे बिजली पहँँचती है.

जिसके तहत गाँव मे रोशनी का माहौल रहता है,जिस गाँव मे बिजली अभी तक नहीं पहुंचा है उसमे अभी झारखण्ड सरकार जोर-शोर से बिजली पहुंचने का काम कर रही है.

 jbvnl झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड क्या है?

झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड एक कंपनी है जो झारखण्ड सरकार के तहत इस कम्पनी को संचालित करती है,जिसमें अपनी क्षमता के अनसार उत्पादन करती है,

और हरेक क्षेत्र मे बिजली पहँचती है, जिसमें कंपनी ने वर्ष 2014 मे परिचालन शुरू किया था,ये कंपनी झारखण्ड मे बिजली खपत करने का काम कर रही है.

jbvnl झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड कंपनी के पास लगभग 37 लाख पंजीकृत उपभोक्ता का आधार है,जिसमें  2150 MW (fy-17) का पीक लोड 18 है. जिसके तहत कंपनी 7 बिजली के अलग-अलग श्रेणियों मे बाँटा है. जैसे :- HT, LT,DS,NDS,IAS आदि तरह के वितरण मे शामिल है,

 झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड मे बिल कैसे देखे?

सबसे पहले jbvnl के official websit को खोले,Jbvnl.co.in // jbvnlindia/index.ph उसके बाद  ऑनलाइन बिल भुगतान को सेलेक्ट करे, फिर सेलेक्ट करने के बाद search bill by  का Option आयेगा,  search bill by option के दाहिने साइड मे ऐरो को

CLICK करने के बाद CONSUMER NO और BILL NO का OPTION आयेगा, इन दोनों मे से किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद BILL का भुगतान SUBMIT कर दे,  बिल का DETAILS देखने के लिए MONTHLY WISE दिये गये REPORT VIEW मे

CLICK KARE करे, VIEW पर CLICK करने के बाद  बिल का सभी REPORT नीचे दिखाई देगा, उसके बाद आप चाहो तो  बिल का प्रिंट BILL PRINTOUT ले सकते है,

jbvnl ऑनलाइन बिल भुगतान
  • सबसे पहले jbvnl के official website link पर click करे, http//jbvnl.co.in
  • उसके बाद दो ऐसे विकल्प (option)आएंगे जिसमे  consumer no और bill no का option आयेगा,
  • इन दोनों में से किसी एक चुनाव करके consumer no से या फिर bill no से भी pay कर सकते है,यदि हम consumer no से पेमेंट करते है. तो consumer no को डालने के बाद सब डिवीज़न को choose करेंगे
  • उसके बाद submit button पर click करके consumer का status आयेगा, जैसे:- consumer no, consumer name,sub-division,Tarrif load, Mobile no etc
  • अगर पेमट का पूरा details देखना चाहते है तो show पेमट history मे click करे
  • आपको जिस महीने का पेमट details देखना होगा,उस माह को select करे,
  • अगर आप online payment करना चाहते है तो online payment option पर click करे,तब आपको जाकर pay now का option आयेगा,उस pay now मे click करके credit,debit card,upi banking आदि से आप payment कर सकते है,
jbvnl new connection कैसे ले 
  • आपको सबसे पहले jbvnl का जो official website होता है,उसके official website को गूगल में search करना है,
  • उसके बाद consumer service को new कनेशन के लिए LT,LTIS तथा HT को कसी मे से किसी एक को select करे ,
  • फिर आपको user id और password है .तो उस से login करे,succesfull login होने के बाद form को सही से भारे
  • Next आपको document को upload करने के कहा जायेगा, जैसे:- adhar card /pancard, photo, voter id card, proof of ownership आदि,
  •  उसके बाद i agree का option मे click कर,
  • फिर उसके बाद आपको यदि payment slip देखना चाहते है. तो उसका printout ले सकते है,
  •   आप online payment करना चाहते है. तो pay option पर click करने के बाद credit card, debit card, upi,net banking में से किसी एक को select करे, उसके बाद final payment हो जायेगा
नया कनेक्शन के लिए REPORT को कैसे CHECK करें?

नया कनेशन रिपोर्ट को check करने के लिए सबसे पहले आपको Jbvnl  के official वेबसाइट पर जाना होगा,जैसे :- http//suvidha.jbvnl.con.in/report.aspx ,फिर उसके बाद एक new पेज open होगा,जिसमे जिला का चुनाव करना होगा है,

फिर date select कर,उसके बाद आपको report कब से कब तक का देखना चाहते है, उसके बाद आपको next option मे display report पर click करे,तब आपका final submit होगा

 jbvnl  mobile no को कैसे अपडटे करे 

सबसे पहले आपको jbvnl के official website के jbvnl mobile no अपडटे के link पर search करके http//jbvnl.co.in/consmobileupdate.php

  • उसके बाद subdivision और consumer no को fill करे,
  • आप जिस  mobile no को जोड़ना चाहते है. उस no को डाले,
  •  पुनः consumer name और email id को fill करे,उसके बाद next button पर click करे ,
  • आप जिस mobile no को जोड़ना चाहते है,उस no पर otp आयेगा, otp डालने के बाद verify करे,इस तरह से आपका mobile no finally jbvnl के portal पर जुड़ जायेगा!
%d bloggers like this: