राउरकेला स्टील प्लांट इन हिन्दी ROURKELA STEEL PLANT IN HINDI

राउरकेला स्टील प्लांट भारत के उड़ीसा राज्य के सुन्दरगढ़ जिला में स्थापित किया गया है. राउरकेला स्टील प्लांट की स्थापना वर्ष 1959  में जर्मनी के सहयोग से बना है. जो भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का पहला इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट है.राउरकेला स्टील प्लांट शुरु में 10 लाख टन क्षमता का बनाया गया था. जो बाद में इसे बढाकर 19 लाख टन कर दिया गया .

जब राउरकेला स्टील प्लांट का निर्माण हुआ तब उड़ीसा सरकार ने कंपनी को 19722.69 एकड़ ज़मीन दिया. जिसमे प्लांट का निर्माण हुआ, और उसमे 2465 परिवार और 32 गांव विस्थापित हुए थे. लेकिन अभी भी प्लांट का मेन काम बाकी था. वो था डैम बनाना,उसके लिए वर्ष 1957 में मंदिरा डैम का प्रोजेक्ट तैयार किया गया, जो संखा नदी पर बनाया गया है. जिसमे 11923.98 एकड़ ज़मीन आवंटित किया गया. और इसमें भी 923 परिवार और 30 गांव विस्थापित हुए|

कुल ज़मीन AREA OF ROURKELA STEEL PLANT

SAIL(STEEL AUTHORITY OF INDIA LIMITED) भारत में एक स्टील निर्माण कंपनी है. यह कंपनी लौह और स्टील बनाती है. जो बड़े बड़े कंपनी इसे खरीदकार इसको नयी रूप देकर बाज़ार में बेचा जाता है. जिसे हम कुछ घरेलु सामान में भी इस्तेमाल करते है. जैसे कि अगर घर बनाते है उसमे रॉड का प्रयोग होता है. जो सेल का ही बनाया हुआ रहता है

राउरकेला स्टील प्लांट के पास टोटल 30000 एकड़ उपलब्ध कराया गया था. जिसमे सबसे अधिक भूमि आदिवासी समुदाय के लोगो का था. राउरकेला स्टील प्लांट का नाम शुरु में हिंदुस्तान स्टील प्लांट रखा गया था. जो उसी नाम जाना जाता था. लेकिन जब हिंदुस्तान स्टील प्लांट को सेल में विलय किया गया तो उसके बाद इसे राउरकेला स्टील प्लांट के नाम से जानने लगा राउरकेला भारत का पहला स्टील प्लांट है. जो L.D, टेक्नोलॉजी का उपयोग करके स्टील उत्पादन किया है.

ये भी पढ़े 

राउरकेला इस्पात सयंत्र हिस्ट्री

राउरकेला और पनिपोश दो ऐसे स्टेशन था, जिसके बीच में दुर्गापुर नाम का गांव था. मगर वर्ष 1945 में दुर्गापुर गांव में एक सब -डिविजनल कोर्ट का निर्माण हुआ, जिसके  चलते उसके आसपास के पहाड़ को दुर्गापुर के पहाड़ (Durgapur hills) के नाम से जानने लगा. जो आज इसे उदितनगर के नाम से जाना जाता है. भारत जब स्वतंत्र हुआ तो भारत का पहला प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु भारत को एक औधोगिक हब बनाना चाहते थे.

जो श्री बीजू पटनायक ने नेहरु को स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए राउरकेला के स्थान पर विचार करने के लिए कहा. लेकिन जिस प्लांट निर्माण होना था,उस जगह घने जंगल से घिरा था. उस समय राजा महाराजा के शीकर के लिए ये जगह बहुत उपयुक्त माना जाता था. लेकिन सारे परेशानी के बाद भी प्लांट का निर्माण हुआ, कई बार जंगली जानवर को प्लांट के आसपास भटकते भी देखा गया है. और एक बंगाल टाइगर को स्टील कि विशाल ब्लास्ट फर्नेश में मौत भी हुआ था| ये कथा आज भी पोपुलर है. पास में ही एक गुफा है, जिसमे एक जर्मनी के लापता होने और कोयल  नदी में एक खुंगखर भंवर कि कथा भी प्रचलित है. जो आज भी मानव हताहत के लिए जिमेदार है.

राउरकेला इस्पात सयंत्र किस टाइप का स्टील बनती है

  1. H.R SHEET
  2. H.R COIL
  3. E.R.W PIPE
  4. S.W PIPE
  5. C.R SHEET
  6. C.R COIL
  7. G.P SHEET
  8. G.C SHEET
  9. SILICON STEEL SHEET

राउरकेला स्टील प्लांट के बारे में

  1. इंडस्ट्री – स्टील 
  2. हेड ऑफिस   –   राउरकेला ,ओड़िसा ,भारत 
  3. कर्मचारी  –     13462 (जुलाई 2020)
  4. स्थापना वर्ष  –  1959
  5. टाइप  – पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (सेंटरल गवर्मेंट )
  6. स्थान  –  सुन्दरगढ़ 
  7. राज्य  –   उड़ीसा 
  8. देश  – भारत 
  9. वेबसाइट  – www.sail.co.in/rourkela

1 . राउरकेला स्टील प्लांट की स्थापना कब हुई

उत्तर-  1959

2 . राउरकेला स्टील प्लांट कहां स्थित है

 उत्तर –   ओडिशा  राज्य के सुन्दरगढ़ जिला में स्थापित किया गया है.

3 . राउरकेला स्टील प्लांट किसके सहयोग से बनाया गया

 उत्तर –   जर्मनी  के सहयोग से बना है.

4 . राउरकेला स्टील प्लांट किस राज्य में है

उत्तर –  ओडिशा 

ये भी पढ़े 

  1. हजारीबाग कहां है और किसके लिए प्रसिद्ध है
  2.  गिरिडीह कहां है.?और गिरिडीह जिला क्यों प्रसिद्ध है. जिला कब बना
  3. लातेहार जिला के बारे मे
  4. घाटशिला कहाँ है
  5. रांची
  6. गुमला जिला कब बना
  7. खूंटी जिला कब बना
  8. जामताड़ा कहां है और जामताड़ा क्यों प्रसिद्ध है?
  9. दुमका शहर
  10. our links

Leave a Reply

%d bloggers like this: