भिलाई स्टील प्लांट एक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट है. जो भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई में स्थित है. यह स्टील प्लांट रेल लाइन बनाने के लिए लोकप्रिय है. और यह भारत का पहला रेल लाइन बनाने वाला स्टील प्लांट है. भिलाई स्टील प्लांट एकमात्र ऐसा स्टील प्लांट है. जो सबसे अधिक पुरुस्कार  से सम्मनित करने का गौरव प्राप्त है. जहां दस बार प्रधानमंत्री ट्राफी से नवाज़ा गया है. भिलाई स्टील प्लांट देश में रेल पटरी और भारी स्टील प्लेटो का एकमात्र अकेला निर्माता है. आजादी के बाद भारत में जितने भी रेल पटरी बिछाया गया है. वो भिलाई स्टील प्लांट का ही देन है. जो देश में 260 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन का एकमात्र सप्लायर है. इसके अलवा इस स्टील प्लांट में वायर रॉड,मर्चेट उत्पाद का भी उत्पादन करती है. यह स्टील प्लांट ISO 9001:2000 गुणवता का मान्यता प्राप्त स्टील प्लांट भी है .

बोकारो स्टील प्लांट के बारे में CLICK HERE

भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना

भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना दूसरी पांचवर्षीय योजना के तहत 2 फरवरी (1955 – 66) में सोबियत संघ की मदद से बना था.लेकिन ज़मीन का सर्वे 1887ई में पूरा किया गया था. तब टाटा का स्टील प्लांट लगने वाला था. परन्तु पानी की कमी की वजह से नहीं लग पाया था. मगर बाद में तन्दोला डैम बना और आज़ादी के बाद प्लांट को लगाने का आन्दोलन जोर शोर से शुरु हुआ, आखिर अंत में भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना 2 फ़रवरी 1955 को लिखित समझोता भारत और सोबियत संघ के बीच हुआ. जो 10 लाख टन क्षमता वाला भारत का पहला स्टील प्लांट बना जिसका नाम पड़ा भिलाई स्टील प्लांट . और पहला धमानभाठी का उद्घाटन 5 फरवरी 1959 को डॉ राजेंद्र प्रसाद ने किया था. आज देश का पहला स्टील प्लांट कहाँ से कहाँ पहुँच चुका ये सभी को पता है.

एशिया का सबसे बड़ा प्लांट और भिलाई स्टील प्लांट का एरिया

एशिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट भिलाई स्टील प्लांट है.जो एरिया के हिसाब से और उत्पादन के हिसाब से एशिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट है. भिलाई स्टील प्लांट के पास कुल जमीन 60 हेक्टयेर है.जिसमे 510 एकड़ में अतिक्रमण किया गया है ,और प्लांट लगभग (21000 – 24000) एकड़ में बना है.और बाकी जमीन रोड ,पुल ,पार्क ,हवाई आडा पर लगा दिया गया. इसके बाद जो बचा वो मेनेजमेंट और राज्य सरकार के अंडर है .भिलाई स्टील प्लांट का वार्षिक उत्पादन 31 लाख 53 हज़ार टन है. भिलाई स्टील प्लांट को लगाने का कारण इसकी रॉ मटेरियल है. जैसे – लाइमस्टोन ,डोलोमाइट आदि आसानी से उपलब्ध हो,जो 100 किलोमीटर कि दुरी पर ही मिल जाती है.

भिलाई स्टील प्लांट कि नौकरी bhilai steel plant vacancies

Bhilai steel plant में नौकरी के लिए आपके पास आई.टी.आई ,डिप्लोमा ,और बी .टेक का डिग्री होना चाहिए .भिलाई स्टील प्लांट में बहाली कुछ इस प्रकार होती है

  1. ATT(attendend cum technician training) – इसमें केवल आई.टी आई पास होना चाहिए
  2. OTT(operator cum tecnician training) – इसमें केवल डिप्लोमा पास होना चाहिए
  3. MTT(management technical training) इसमें बी.टेक पास यानि बेचलर डिग्री होना चाहिए

भिलाई स्टील प्लांट से जुडी कुछ खास बाते

1. कंपनी (company) – भिलाई स्टील प्लांट (महारत्न कंपनी )
2. स्थापना वर्ष – 1955-56
3. स्थान  – भिलाई 
4 .राज्य – छतीसगढ़
5. उत्पाद – रेल लाइन ,प्लेट ,वायर रॉड ,
6. मुख्यालय (head office) – भिलाई 
7. वेबसाइट – www.sail.co.in/bhilai steel plant
8. टोटल कर्मचारी – 
9. मालिकाना हक़ – भारत सरकार 74.9%

 

Leave a Reply

%d bloggers like this: