भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड फैक्टरी

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड

B.H.E.L भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग एवं Manufacturing कंपनी है| भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का मुख्यालय नई दिल्ली है| यह कंपनी अपने गुणवता उत्पाद के लिए पुरे विश्व भर में प्रसिद्ध है| भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड मुख्य रूप से बिजली के लगभग सारे छोटे बड़े उपकरण बनती है| जो आज देश के हर जगह में इसकी जरुरत पड़ती है|

ये भी पढ़े 

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड स्थापना

BHEL की स्थापना 13 नवम्बर 1964 को हुआ जो भारत का पहला बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी बनी|

BHEL का इतिहास

1947 में स्वतंत्र प्राप्त करने के बाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के सामने औधोगिक एवं आर्थिक विकास के लिए सबसे बड़ी चुनोती थी| उस समय देश के कुछ सलाहकारों ने माना बिजली की पर्याप्त आपूर्ति बेहद जरुरी है|  औधोगिक विकास के लिए| इसके बाद देश में बिजली उपकरण बनाने के लिए पहला कदम को बढाया गया|

17 नवम्बर 1955 को भारत सरकार ने एसोसियेट electrical इंडस्ट्री(AEI) UK के साथ भारत में भारी बिजली के उपकरण के लिए भोपाल में एक फैक्ट्री बनाने के लिए एक समझोता हुआ|

फिर 29 अगस्त 1956 को वाणिज्य मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र में हैवी इलेक्ट्रिकल इंडिया (HEL) के नाम से पंजीकृत किया गया था| भारत सरकार भारी बिजली उपकरण के निर्माण के लिए तीन और प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया|

पहला था. उच्च दबाव वाले बायलर जो तिरुचिरापाली तमिलनाडु को चुना गया था| दूसरा स्टीम टर्बो जनरेटर एवं उच्च दबाव pump और कोम्प्रेसेर के लिए तेलंगाना हैदराबाद को चुना गया था| और तीसरा प्लांट हरिद्वार उतराखंड को चुना गया था|

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड कहां है

ये सभी प्लांट HEL के अधीन थी| जिसके लिए भोपाल में काम शुरू किया गया था| और इस तरह 13 नवम्बर 1964 को BHEL का जन्म हुआ और तीनो प्लांट ने अपना कार्य करना शुरू कर दिया था|

1972 में विचार विमर्श होने के बाद भारत सरकार इसे BHEL में विलय करने का फैसला लिया जो जनवरी 1974 में HEL को BHEL में विलय कर दिया गया| और आज इसे भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के रूप में विश्व स्तर में अपनी पहचन बनायीं|

उत्पादन

BHEL में 30 मेगावाट से लेकर 210 मेगावाट की क्षमता वाला थर्मल जेनेराटिंग सेट, हाइड्रो जेनेराटिंग प्लांट, 400 KV रेटिंग तक के ट्रांसमिशन उत्पाद का निर्माण किया| इसके अलावा नए विकास के क्षेत्र में अपनी पहचान बनायीं| जिसे रक्षा, दूरसंचार, बड़ा गैस टरबाइन, और लोकोमोटिव जैसे उपकरण शामिल है|

Research and devlope पर bhel ने हमेशा जोर दिया और इसमें सफल भी रहे| जिसमे bhel ने पवन उर्जा, HVDC Power Transmission और सुपर conductivity की फ्रंटियर के तकनीक क्षेत्र में भी प्रवेश किया| इसके अलावा परिवहन क्षेत्र में भी एक 40 सीटर बैट्री से चलने वाला बस का निर्माण किया गया|

Bhel iso 9001 और iso 14000 मान्यता प्राप्त करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की पहली कंपनी बन गयी| जो अगले सदी में प्रवेश करने के लिए तैयार हो गय

website –  BHEL

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड कंपनी  क्या बनती है

B.H.E.L कंपनी मुख्य रूप से बिजली उपकरण (parts) बनती है| जिसमे गैस और स्टीम टरबाइन, electric मोटर्स, electric लोकोमोटिव, जनरेटर, heat exchanger, switch gear और sensor, automation and control system, power electronics transmission system, आदि

ये भी पढ़े 

  1. हजारीबाग कहां है और किसके लिए प्रसिद्ध है
  2.  गिरिडीह कहां है.?और गिरिडीह जिला क्यों प्रसिद्ध है. जिला कब बना
  3. लातेहार जिला के बारे मे
  4. घाटशिला कहाँ है
  5. रांची
  6. गुमला जिला कब बना
  7. खूंटी जिला कब बना
  8. जामताड़ा कहां है और जामताड़ा क्यों प्रसिद्ध है?
  9. दुमका शहर
  10. रामगढ कहाँ है 
  11. कोडरमा क्यों प्रसिद्ध है
  12. जादूगोड़ा किस लिए प्रसिद्ध है

Leave a Reply

%d bloggers like this: