फ्यूज क्या है What is fuse

फ्यूज क्या है

Circuit के सबसे कमजोर भाग को फ्यूज कहते है. फ्यूज  एक Saftey Device है. जो किसी इलेक्ट्रिकल Circuit में Short Circuit या Overload होने की  स्थिति में सुरक्षा करती है. जब इलेक्ट्रिकल Circuit के तार या Cable में रेटिंग मान से अधिक करंट प्रवाहित होने पर तार गर्म होना आरम्भ हो जाता है. और इस गर्मी के कारण तार या Cable का इंसुलेशन जलने लगता है. जिससे घर में आग भी लग सकती है. इस प्रकार की स्थिति में fuse अधिक करंट को पास नहीं होने देती है. और ये अपने आप Break हो जाती है. जिससे Circuit सुरक्षित बच जाता है.

फ्यूज किस मिश्र धातु का बना होता है

fuse तार निम्न गलनांक वाली धातु से बनी होती है. जैसे – टिन लेड ,चांदी, तांबा , एल्युमीनियम, एंटीमनी आदि की  बने तारे प्रयोग किया जाता है. लेकिन तार के गलनांक के अनुसार इसे प्रयोग किया जाता है. fuse तारो के लिए चांदी सबसे अच्छी धातु माना जाता है. लेकिन महंगे होने के कारण इसे इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

फ्यूज के प्रकार Type of fuse

फ्यूज तीन प्रकार के होते है,

  1. किट कैट फ्यूज /rewireble फ्यूज
  2. H.R.C फ्यूज
  3. कार्टरिज फ्यूज (CARTRIDGE FUSE)

किट कैट फ्यूज | Rewireble फ्यूज

आज कल किट कैट fuse का सबसे अधिक इस्तेमाल होता है. इसमें दो भाग होते है. Base और Top जो दोनों Porcelin का बना होता है. और ये 5A से लेकर 3000A के करंट रेटिंग के लिए बनाया जाता है. ये fuse लगभग हर घरो में देखने को मिलेगा. क्योंकि  इसका उपयोग ज्यादा किया जाता है. आजकल मोटर , जेनरेटर और अल्टरनेटर इत्यादि , के parralel board में किट कैट  fuse लगायी जाती है. वंहा पर porceline के जगह bakelight का उपयोग किया जाता है. किट कैट fuse बहुत ही simple होती है. इसमें दो टर्मिनल होते है. जिसमे तार जोड़ा हुआ रहता है. अगर ये तार टूट जाता है, तो इसको फिर से जोड़ना बहुत आसान है. जो लगभग हर कोई कर सकता है

किट कैट फ्यूज /rewireble फ्यूज

H.R.C फ्यूज

H.R.C का पूरा नाम High Rupturing Capacity fuse है. जिसे कार्टरिज फ्यूज CARTRIDGE FUSE की  तरह ही air tight कांच या proceline कि tube में बनाया जाता है. इसमें fuse तार के चारो और insulatting मटेरियल का पाउडर भरा जाता है. इस फ्यूज कि विशेषता  है, कि रेटिंग करंट के मन से लगभग दोगुनी करंट प्रवाहित होने पर भी ये कुछ समय तक उसी करंट को broadcast करती है. परन्तु करंट में जो दोष है. उसको जल्दी ठीक नहीं किया गया तो ऐसे स्थिति में fuse जल जाता है. इस प्रकार के Fuse 30A से 1000A तक के करंट रेटिंग के लिए बनाया जाता है. जिसका उपयोग खुली नंगे तार वाले लाइन के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर किया जाता है.

अपना फ्यूज खोजने के लिए यंहा क्लिक करे

H.R.C फ्यूज

कार्टरिज फ्यूज CARTRIDGE FUSE

इस प्रकार का fuse पूरी तरह बंद आकार का बनाया जाता है. जिसमे किसी तरह हवा अन्दर ना जा सके. cartridge फ्यूज में 65% तांबा 37% टिन का मिश्रण होता है. Fuse में एक साइड पर हल्का सा  कागज लगा रहता है. जिसे bolw out device कहते है. जब fuse उड़ता है. तो कागज भी फाट जाता है. जो आसानी से पता चलता है. कि fuse उड़ गया है. इस प्रकार कि fuse वर्टीकल ड्रिलिंग मशीन आदि में उपयोग किया जाता है.

कार्टरिज फ्यूज (CARTRIDGE FUSE)

ये भी पढ़े 

फ्यूज तार का गलनांक कितना होता है

फ्यूज तार कि गलनांक अलग अलग प्रकार कि होती है.फ्यूज में किस टाइप का तार इस्तेमाल हुआ है. इसपर निर्भर करता है.

    धातुगलनांक( F में )  
1 तांबा
2 एल्युमीनियम
3 शीशा
4 चांदी
5 टिन
6 जस्ता
7 एन्टीमनी
2000
1240
624
1830
463
787
830

M.C.B क्या है. M.C.B का पूरा नाम क्या है

आजकल M.C.B का इस्तेमाल भी अधिक होने लगा है. क्योंकि ये एक आटोमेटिक Device है. जो Circuit में अधिक करंट या फिर Short Circuit के स्थिति में ये बहुत तेजी से Circuit को तोड़ देता है. और दोष दूर होने के बाद स्वयं Circuit को चालू भी कर देता है. M.C.B का पूरा नाम मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (miniature circuit breaker) होता है. M.C.B का सही उपयोग सही लाभ लेने लिए निम्न में से चुने

1 हरे नॉब वाले L सीरीज ये लाइट circuit के लिए

2 नील नॉब वाले G सीरीज ये भी लाइट circuit के लिए

3 काले नॉब वाले DC सीरीज ये dc लाइट circuit के लिए

4 लाल नॉब वाले आइसोलेटर के लिए

M.C.B 0.5A से 53A कि रेटिंग में उपलब्ध है. जो 9000A तक के फोल्ट करंट कि स्थिति में circuit को तोड़ सकती है. इसका उपयोग A/C यूनिट ,और सभी लाइट सुरक्षा के लिए उपयोग किया जाता है.

ये भी पढ़े 

  1. हजारीबाग कहां है और किसके लिए प्रसिद्ध है
  2.  गिरिडीह कहां है.?और गिरिडीह जिला क्यों प्रसिद्ध है. जिला कब बना
  3. लातेहार जिला के बारे मे
  4. घाटशिला कहाँ है
  5. रांची
  6. गुमला जिला कब बना
  7. खूंटी जिला कब बना
  8. जामताड़ा कहां है और जामताड़ा क्यों प्रसिद्ध है?
  9. दुमका शहर
  10. our links

 

Leave a Reply

%d bloggers like this: