दुर्गापुर स्टील प्लांट एक इंटीगेरेटेड स्टील प्लांट है. जो भारत के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में यूनाइटेड किंगडॉम (united kingdom) के मदद से वर्ष 1959 को स्थापित किया गया था. यह सयंत्र मुख्य रूप से आयरन और स्टील का निर्माण करती है. जो कोलकता से लगभग 159 किलोमीटर कि दुरी पर उतर पूर्व कि दिशा में स्थित है. ग्रांड रोड और कोलकता- दिल्ली रेलवे लाइन दुर्गापुर से होकार गुजरती है. और दामोदर नदी भी दुर्गापुर से हो के गुजरती है.ये इस्पात सयंत्र मुख्य रूप से व्हील और एक्सेल उत्पादन के लिए मशहुर है|
दुर्गापुर इस्पात सयंत्र का एरिया Area Of Durgapur Steel Plant
इस्पात सयंत्र को बनाने के लिए बंगाल सरकार ने वर्ष 1950 में 16384 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया था. जिसमे से 3947 परिवार और 37 गांव विस्थापित हुए थे. लेकिन सयंत्र बनाने के लिए और भी ज़मीन कि जरुरत पड़ रही थी. बंगाल सरकार ने फिर 11164 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया,उसमे से 5077 एकड़ ज़मीन वन विभाग का था. और 144 एकड़ ज़मीन राजस्वा विभाग से आता था. इस तरह लगभाग 27548 एकड़ ज़मीन दुर्गापुर स्टील प्लांट को बनाने के लिए दिया गया था.
दुर्गापुर इस्पात सयंत्र कितना एकड़ में बना है
अब सयंत्र निर्माण का काम शुरु हुआ,पर सयंत्र पुरे 6116 एकड़ ज़मीन में बना है. इसके बाद 10270 एकड़ ज़मीन में शाहर को बसाया गया है.जिसमे पार्क, स्कूल, स्टेडियम, सिनेमा हॉल, शोपिंग मॉल, आवास आदि शामिल है. दुर्गापुर स्टील प्लांट ने स्वच्छ वातावरण और स्वास्थ के लिए भी अच्छा कदम उठाया है, जिसमे 1,226 एकड़ ज़मीन को 14 लाख पौधो से ढक दिया है. जिससे प्रर्यावारण और अच्छा रहे, और बाकी ज़मीन में कुछ अतिक्रमण हुआ है. इस तरह दुर्गापुर इस्पात सयंत्र का निर्माण हुआ था. ये सयंत्र व्हील और एक्सेल उत्पादन के लिए मशहुर है
उत्पादन (दुर्गापुर सेल)
दुर्गापुर स्टील प्लांट के बारे में
वेबसाइट – sail.co.in/durgapur
टाइप | पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग |
---|---|
इंडस्ट्री | आयरन एंड स्टील iron & steel |
स्थापना | 1959 |
हेड ऑफिस | दुर्गापुर , वेस्ट बंगाल |
देश | भारत india |
जिला | दुर्गापुर durgapur |
राज्य | पश्चिम बंगाल |
ये भी पढ़े
- हजारीबाग कहां है और किसके लिए प्रसिद्ध है
- गिरिडीह कहां है.?और गिरिडीह जिला क्यों प्रसिद्ध है. जिला कब बना
- लातेहार जिला के बारे मे
- घाटशिला कहाँ है
- रांची
- गुमला जिला कब बना
- खूंटी जिला कब बना
- जामताड़ा कहां है और जामताड़ा क्यों प्रसिद्ध है?
- दुमका शहर
- our links