जिओ टीवी क्या है JIO TV KEYA HAI

जिओ टीवी क्या है

अगर आप भी JIO TV के बारे में इन्टरनेट पर सर्च करते है. और ये जानना चाहते है,कि JIO TV को मोबाइल में कैसे चलाते है ,या फिर आप इसे लैपटॉप या डेस्कटॉप ,में कैसे चलाते है,तो आप सही जगह पर है.हम इसी के विषय में बात करेंगे,जिससे आपको JIO TV चलाने में काफी मदद मिलेगा,जिओ एक 4G नेटवर्क कंपनी है .जो भारत में मोबाइल इन्टरनेट ,ब्रोडबेंड, जैसे सेवा उपलब्ध कराती है.कंपनी सिर्फ 4G VOLTE सेवा ही प्रदान करती है.इसका कोई 3G और 2G सेवा नहीं है,JIO TV जिओ का ही एक एप है,जिसे आप जब चाहे जितना चाहे कही भी LIVE VIDEO का आनंद ले सकते है.इसके लिए आपके पास एक ANDOIRED 4G मोबाइल होना चाहिए .और एक जिओ सिम कार्ड जिसमे PRIME MEMBERSHIP और डेटा होना चाहिए,,

 रांची के बारे में जानने के लिए यंहा क्लिक करे

JIO TV के बारे में

आज के समय में JIO बहुत ही लोकप्रिय नेटवर्क है. जो तरह तरह के ऑफर अपने यूजर को देता रहता है.इन्टरनेट और डिजिटल कि दुनिया में JIO का भी बहुत बड़ा योगदान है.इसकी शुरुवात 5 सितम्बर 2016 को हुई थी.जो राष्ट्रीय स्तर पर अपने नेटवर्क को शुरु किया था.उसके बाद तो सभी को पता है.जिओ के ऑफर के बारे में, जो यूजर को अपने और लाने के लिए फ्री इन्टरनेट सेवा दिया गया और लोगो ने खूब इसका फायदा भी उठाया था.यहाँ से ही डिजिटल कि नयी दुनिया का आरम्भ हुआ,जिससे इन्टरनेट में यूजर कि संख्या लगातार बढती गई,jio अपने live tv user के लिए 600+ से अधिक channle दे रहा है.वो भी बिल्कुल फ्री में,इसका फायदा उठाने के लिए आपको jio का मेम्बर होना जरुरी है. कुछ टिप्स और बता रहा हूँ,जिसको follow करके इसका फायदा उठा सकते है.

जिओ टी .वी एप डाउनलोड jio tv apk download

जिओ टी .वी को हम तीन तरह के DEVICE में इस्तेमाल कर सकते है.

  1. ANDOIRED
  2. IOS
  3. COMPUTER/LAPTOP

ANDOIRED और IOS एप डाउनलोड

जिओ टी .वी  ANDOIRED APP को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको google play store में अपने gmail अकाउंट के जरिये  login करना होगा,अगर आपने gmail अकाउंट नहीं बनाया है. तो सबसे पहले आपको gmail अकाउंट बनाना होगा.ये सब होने के बाद google play store से जिओ टी .वी search करे,उसके बाद आपके सामने डाउनलोड का option आयेगा,उसे डाउनलोड करे,अब इसे ओपन करे, जिसमे आपको अपना जिओ नंबर डालना है,उसके बाद आपको एक one time password(OTP) भेजा जायेगा, उसे इन्टर करेगे और finally इसे सबमिट कर दे,अब आपका जिओ टी .वी देखने के लिए तैयार है.

ANDOIRED और IOS एप डाउनलोड

जिओ टीवी ऑन लैपटॉप jio tv for pc

आज लगभग हर कोई अपना ज्यदातर समय मोबाइल और लैपटॉप में बिताता है,ऐसे में अगर ऐसा softwere मिल जाये, जिसे आसानी से लैपटॉप में live विडियो देखा जा सके तब तो बहुत अच्छा रहेगा .वैसे तो बहुत सारे कंपनी ये ऑफर करती है,मगर भारत में जियो अभी बहुत लोकप्रिय है.जिओ टी .वी को लैपटॉप में चलाने के लिए दो तरीका है,और भी तरीका है,लेकिन ये tranding में है

  • Bluestackspopularapp
  • NOX app player

Bluestacks को डाउनलोड कैसे करे

bluestack एक बहुत ही popular app है. live tv को अपने लैपटॉप में देखने के लिए ,बस आपको कुछ STEP follow करके इसे डाउनलोड करके activate करना है.

  • सबसे पहले आपको bluestack के official  वेबसाइट में जाना होगा,उसके बाद इसे डाउनलोड करे
  • डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे
  • अपने google अकाउंट से इसमें sign in करे
  • sign in करने के बाद ये आपके अकाउंट को activate कर देगा
  • अब इसे ओपन करे और उसमे आपको google play store दिखेगा
bluestacks
  • अब इसमें आपको jio tv search करना है,उसके बाद इसे install करे
  • install हो जाने के बाद आपका jio tv तैयार देखने के लिए

jio tv डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

NOX app player  को डाउनलोड कैसे करे

अब दूसरा तरीका से अपने lapotp पर jio tv देखे, NOX app player कि मदद से ,ये andoired का दूसरा सबसे अधिक popular app है,जिसेसे  live tv को अपने लैपटॉप पर आसानी से देख सकते है.निम्न तरीका को follow करके डाउनलोड करे.

OX app player को डाउनलोड कैसे करे
  • सबसे पहले official website से NOX app player डाउनलोड करे
  • उसके बाद install करे कुछ ही समय में पूरा हो जायेगा
  • अब इसे open करे और start up process को पूरा करे
  • उसके बाद official website से jio tv apk डाउनलोड करे
  • अपने jio tv apk को install करे NOX app player में
  • उसके बाद अपने user id और password enter करे और अपने मनपसंद program को देखे

jio tv के फायदे

जिओ अपने यूजर के लिए बहुत सारे benefits दे रहे है.आप इसे डाउनलोड करके आसानी से कहीं भी देख सकते है.

  • जिओ के high speed इन्टरनेट से जिओ tv देखे बिना रुकावट के
  • अपने हिसाब से  इसके video quality को change करके भी video देखने का मज़ा ले सकते है
  • ये online application है.जिसमे 24×7 video  का आनंद ले सकते है.
  • jio tv में 525 channle के साथ 55 hd channle भी दिया गया है.जो 600+ से अधिक है.इसमें 102 entertainment channle है. और 40 music channle है. और भी दुसरे भाषा के बहुत सारे channle है
  • अपने लैपटॉप में reminder option को चुनकर भी आप favorite program देख सकते है.
  • आप bookmark का option भी इस्तेमाल करके अपने favorite program को देख सकते है
  • अपने favorite program अपने दोस्तों के साथ भी share कर सकते है.

Bluestacks के बिना कैसे जिओ टीवी कैसे देखे अपने pc में

अगर आप Bluestacks के बिना jio tv को अपने pc में देखना चाहते है.तो उसके लिए दो method है.सबसे पहला तरीका है,कि आप अपने chrome browser के साथ जा सकते है.इसमें browser के अन्दर ही आप jio tv देख सकते है.और दूसरा तरीका nox player है.जिसको हमने ऊपर बताया है.इसलिए chrome browser के बारे बताने जा रहे है.इसके स्टेप को follow करे ,और jio tv को देखे बिना bluestack install किये.

  • सबसे पहले अपने chrome browser को open करे. उसके बाद tools में जाये,जिसमे आपको add extension का option मिलेगा
  • add extension में type करे ARC welder,और search करे उसके बाद आपके सामने extension आ जायेगा.
  • उसके बाद add पर click करके इसे install कर दे.
  • जैसा ही ये install पूरा कर लेगा तो आपको इसका logo दिखाई देगा,browser के bookmark में
  • उसके बाद आपको चाहिए jio tv apk जो इसे किसी trusted website से ही डाउनलोड करे.
  • उसके बाद ARC welder के logo पर click करे.जिसमे आपको स्मार्टफ़ोन का स्क्रीन दिखाई देगा अपने pc पर
  • ये apk file को install करने के लिए apk file को अपलोड करने के लिए कहेगा.जिसमे आपको डाउनलोड jio tv apk file को चुने
  • अब उस drive को चुनना है.जिसमे आपको install करना है.थोड़ी देर के बाद install पूरा हो जायेगा.जब install पूरा हो जायेगा,उसके बाद jio tv का live video देखे अपने pc पर, इसमें आप कुछ setting भी कर सकते है. landscape, full screen,
  • एक बार jio tv लोड होने के बाद आप अपने user id और password से login करे.उसके लिए jio नंबर डालना होगा,जिसमे आपको एक otp भेजा जायेगा जो उसे enter करके login कर सकते   
%d bloggers like this: